बिहार के चौथे चरण के चुनाव में 58 फिसदी मतदान
गोपालगंज। बिहार के सात जिलों में चैथे चरण के विधान सभा चुनाव में कुल 58 फिसदी मतदान हुआ, जिसमें पूर्वी चंपारण जहां अव्वल रहा वहीं सीवान सबसे निचले पायदान पर रहा। जबकि शिवहर दूसरे स्थान पर रहा। चैथे चरण के सात जिले 55 सीटों के लिए हुए मतदान में पश्चिमी चंपारण में 59.17 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 59.96 फिसदी, शिवहर में 59.59.5 फिसदी, गोपालगंज में 60 फिसदी, सीवान में 54.81 फिसदी, सीतामढ़ी में 56.9 फिसदी, मुजफ्फरपुर में 56.83 फिसदी मतदान होने की सूचना है।