लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओ ने जमकर लिया हिस्सा
बड़े-बुजुर्ग,महिलाये,युवक ,युवतियां व नए मतदाता का जोश खूब रहा
गोपालगंज। जिले में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में चौथे चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया। सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। शुरुआती दौर में बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। शुरुआती दौर में मतदान कुछ धीमी रही। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा।जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्र से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। वहीं आधी आबादी भी मतदान में पिछी नहीं रही। मतदान केन्द्रों पर बड़े-बुजुर्गों तथा विकलांग मतदाताओं ने दूसरों के सहारे मतदान करने पहुंचे थे। साथ ही इसबार के विधान सभा चुनाव में लागों में भारी उत्साह व जज्बा देखने को मिला। पहले मतदान फिर जलपान का जज्बा भी लोगों में देखा गया। जिले में मतदान 60 प्रतिशत हुआ। इस प्रकार जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्र के 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो चुकी।