गोपालगंज में स्कॉर्पियो की चपेट में आई छात्रा, स्कॉर्पियो ने छात्रा को दो सौ मीटर तक घसीटा
गोपालगंज: कोचिंग से वापस लौट रही इंटर की छात्रा स्कॉर्पियो की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चालक उसको दो सौ मीटर तक घसीटता रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो रोक कर उसमें फंसी छात्रा को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
उधर, चालक को पकड़कर लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। ईंट-पत्थर से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। बताया जाता है कि स्थानीय थाने के चकरवां गांव के चंद्रशेखर भगत की 16 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी बीपीएस कॉलेज में इंटर की छात्रा है। वह शुक्रवार को भी वह खजुरहां मोड़ स्थित एक निजी कोचिंग से पढ़कर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह भोरे चारमुहानी के पास पहुंची, तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर उसे रोक दिया व उसमें फंसी शिवानी को बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। स्कॉर्पियो कटेया के शब्बीर अंसारी की बताई जा रही है।