गोपालगंज

गोपालगंज: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हुई बैठक, 80 हजार लोग मानव श्रृंखला में होगें शामिल

गोपालगंज: आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना की सफलता हेतु आयोजित मानव श्रृंखला में 80 हजार लोग हाथ में हाथ मिला कर शामिल होगे। इससे संबंधित एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड के सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम ने की।

बैठक में उपस्थित प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कृष्णा राम ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण करने का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है । जिसमें मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा लोग जल की बर्बादी ना करें । इसके लिए प्रत्येक पंचायत में गठित पंचायत संचालन समिति पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर मानव श्रृंखला की सफलता के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। वही प्रखंड क्षेत्र के सभी नव सृजीत प्राथमिक विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगनबाडी केंद्रों के अलावे अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो के छात्र छात्रा प्रभात फेरी निकालेंगे । इसके अलावे निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हथूआ उच्चकागांव भोरे पंचदेवरी कुचायकोट प्रखंड के सीमा से पूरे क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे हाथ में हाथ मिला कर कुल 27 किलोमीटर की दूरी तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मी खड़ा होगे। इसके लिए पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया है।

तैयारी बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन सिंह चौहान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार केआरपी उषा कुमारी बीपीआरओ कलावती देवी बीआरपी आरती कुमारी मनोज कुमार सिंह समाज कल्याण विभाग की महिला पर्यवेक्षक तबस्सुम परवीन पूर्णिमा कुमारी प्रधान लिपिक नगीना राम रविंद्र सिंह सहित सभी पंचायत सचिव आंगनवाडी सेविका राजस्व कर्मचारी एएनएम कृषि समन्वयक कृषि सलाहकार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!