गोपालगंज के सिधवलिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 19 किलो गांजा से भरे बैग को किया बरामद
गोपालगंज के सिधवलिया थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की देर रात 19 किलो गांजा से भरे एक बैग को बरामद किया। जिसकी कीमत दो लाख रुपए मूल्य से अधिक की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि पुलिस विशनपुरा में वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान पहले से खड़ी एक बाइक व उस पर रखे एक बैग पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने बाइक व बैग की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान बैग में रखे गांजा को बरामद किया गया। लेकिन पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार हो चुका था। मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।