गोपालगंज में फाईलेरिया उन्मूलन पर बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
गोपालगंज जिला मलेरिया कार्यालय में फाईलेरिया उन्मूलन में बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रभारी सीएस डॉ. पीएन राम व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रमाण पत्र देकर स्कूली छात्रों को सम्मानित किया।
डीएमओ डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में 7 नबवंर से फाईलेरिया से बचाव को लेकर सर्जवन दवा सेवन अभियान की शुरूआत की गयी थी। जिसकी जागरूकता के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिसमें बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया।
पीसीआई के जिला समन्वयक सुनिल अग्रवाल ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपट्टी की छात्रा डुली कुमारी को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गवन्दरी की छात्रा तमन्ना खातून को द्वितिय तथा उत्क्रमित मध्यविद्यालय अमवाँ की छात्रा नंदनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। जिन्हें जिला मलेरिया कार्यालय में प्रमाण-पत्र, पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया।
ग़ौरतलब है कि जिले में 7 नवंबर से 14 दिनों तक फाईलेरिया बचाव को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसमें विभिन्न प्रखंडों के 29 लाख 32 हजार 437 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। फाईलेरिया की दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाती है। साथ हीं गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीजों को भी यह दवा नहीं दी जाती है।
इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. पीएन राम, डीएमओ डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, पीसीआई के जिला समन्वयक सुनिल अग्रवाल, राजेश कुमार, बिपिन कुमार, प्रशांत कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।