गोपालगंज

गोपालगंज में काम के दौरान मजदूर को लगी करेंट, पंहुचा अस्पताल

गोपालगंज  में मज़दूरी करने के दौरान एक 35 वर्षीय मजदूर को मौके पर मौजूद चापाकल से करेंट लग गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना स्थल पर मौजूद साथियो ने घायल मजदूर को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना के बारे में बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के हरपुर गाँव निवासी शंकर महतो का 35 वर्षीय पुत्र लालन महतो श्री निवास सिंह नमक सड़क ठीकेदार द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी का काम कर रहा था. यह कार्य राजपूत टोला से चौधरी टोला तक चल रहा है. मौके पर ही एक चापाकल भी मौजूद है. जिससे बिजली की तारे भी सटी हुई थी. इसी चापाकल के इस्तेमाल के दौरान लालन महतो को करेंट लग गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. घटना स्थल पर मौजूद साथियो ने घायल मजदूर को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

One thought on “गोपालगंज में काम के दौरान मजदूर को लगी करेंट, पंहुचा अस्पताल

  • vinod kumar

    We always like this page.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!