गोपालगंज: कृषि विभाग ने किसान चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत किस्म की खेती का सिखाया गुर
गोपालगंज के उचकागांव प्रखण्ड के दहिभता पंचायत के दहिभता गांव के दुर्गा परिसर पर कृषि विभाग ने किसान चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत किस्म की खेती और आमदनी दुगुनी करने का गुर सिखाया। जिसमे काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल गुप्ता ने उपस्थित किसानों को ड्रिप सिंचाई फॉल आर्मी किट और विशेषकर फसल अवशेष न जलाने पर प्रकाश डाला।
चौपाल में उपस्थित अन्य कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती कृषि यांत्रिकरण, जल सरंक्षण जल जीवन हरियाली के बारे में विस्तार से बताया। किसान सलाहकार योगेंद्र प्रसाद ने किसानों को गेहूं की उन्नत किस्म के बीज डालने की सलाह दी। वही किसान अशोक यादव ने बीज समय से न मिलने पर कृषि विभाग के कर्मियों से आग्रह किया की बीज समय से उपलब्ध हो।
कॉमन सर्विस सेन्टर संचालक सैफुद्दीन अहमद ने कहा कि सभी किसान कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले अपना किसान पंजीकरण करा लें।
मौके पर किसान सलाहकार अनिता कुमारी, ओमप्रकाश शर्मा,कौशल किशोर,अवधेश कुमार,सुरेश सिंह,सगीर आलम,संतोष सिंह, सरपंच राजनारायण सिंह सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।