गोपालगंज

गोपालगंज में राजद के संगठन चुनाव के दौरान जिलाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने गये रेयाजुल हक राजू

गोपालगंज जिला राजद के संगठन चुनाव के क्रम में आज होटल रालसन में जिला राजद के अध्यक्ष के चुनाव हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी राम विचार राय तथा सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एकबाल मो शमी की अध्यक्षता में नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला प्रतिनिधि की एक बैठक संम्पन्न हुई।

बैठक से उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से रेयाजुल हक राजू के नाम का प्रस्ताव राजद के जिलाध्यक्ष पद के लिए रखा। रखे गए प्रस्ताव के संदर्भ में रेयाजुल हक़ राजू ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा के लिये राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत कर दिया।

रेयाजुल हक राजू ने कहा कि गोपालगंज राजद के जिलाध्यक्ष की घोषणा लालू जी और तेजस्वी जी करेंगे। रेयाजुल हक राजू ने पार्टी के तमाम नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अब आप पर जिम्मेवारी बढ़ गई है। आप गांव गांव जा कर संगठन को मजबूत करें ताकि 2020 में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तमाम मतभेद को भुला कर अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया।

मौके पर पूर्व विधायक किरण राय, महन्त सत्यदेव दास, सुरेश चौधरी, प्रेमशंकर यादव, इम्तेयाज़ अली भुट्टो, पिंटू पांडेय, राजा राम मांझी, मो सोनू, अनिल प्रजापति, फ़ैज़ अकरम, सुनीता यादव, विशाल यादव, संतोष यादव, मो कासिम, अब्दुल सत्तार, रबिन्द्र महतो, कंचन प्रसाद, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद यादव, रहमत अली, अली अकबर अंसारी, धनंजय यादव, अर्जुन यादव, रंजीत कुमार यादव, मुकेश यादव, श्याम बहादुर यादव, वीरू लाल मांझी, योगेंद्र गुप्ता, रबिन्द्र मांझी, कमलेश्वर माली, मो सहिम, फरमान अली, राधा यादव, गम्भा यादव, गुफरान राशिद आदि लोग मौजूद थे. बैठक के बाद तमाम नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!