गोपालगंज जदयू जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, टैक्सी स्टैंड संवेदक से मांग रहे है 2 हजार रुपये महीना
गोपालगंज में जदयू जिलाध्यक्ष का एक ऑडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वे टैक्सी स्टैंड संवेदक से 2 हजार रूपये प्रतिमाह की मांग कर रहे है। इस ऑडियो में जिलाध्यक्ष के द्वारा पार्टी कार्यालय चलाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। हांलाकि पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने ऐसे किसी पैसे की डिमांड से इंकार किया है। प्रमोद कुमार पटेल के मुताबिक यह फर्जी ऑडियो है। जिसमे उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत इसे वायरल किया जा रहा है।
बता दे की गोपालगंज जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमे वे मांझागढ़ टैक्सी स्टैंड के संवेदक से पहले ट्रको से अवैध वसूली की शिकायत कर रहे है। फिर इसी ऑडियो में संवेदक से एक हजार रूपये की मांग कर रहे है। फिर जब संवेदक एक हजार रूपये देने के तैयार हो गया। तब वे दो हजार रूपये पार्टी कार्यालय चलाने की मांग कर रहे है। यह ऑडियो टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार देवेन्द्र दूबे से बातचीत का है।
ठेकेदार देवेन्द्र दूबे का दावा है कि जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने उनसे रंगदारी के तहत यह पैसे की मांग की है। उन्होंने कहा की जिला परिषद् के जेई कन्हैया कुमार के द्वारा उन्हें इस टैक्सी स्टैंड से पैसे की वसूली का ठेका दिया गया है। इस ठेके से वह किसी तरह अपने परिवार को चलाने भर पैसा इकठ्ठा कर लेते है। लेकिन अब जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने उनसे मोबाइल पर फोन कर 2 हजार रूपये की रंगदारी की मांग की है। यह सरासर गलत है।
करीब 07 मिनट 48 सेकंड का एक ऑडियो क्लिप है। जिसमे ठेकेदार देवेन्द्र दूबे के द्वारा जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल को फोन किया गया है। फिर बाद में इसी ऑडियो क्लिप में प्रमोद पटेल ने अवैध तरीके से ट्रकों से वसूली की शिकायत की है। फिर बातचीत के दौरान वे एक हजार रूपये महीने की मांग कर रहे है। फिर ठेकेदार के द्वारा रजामंदी के बाद वे दो हजार रूपये की मांग कर रहे है। इस ऑडियो क्लिप में वे बोल रहे है की उन्हें 14 तारीख को केस के सिलसिले में सोनपुर जाना है। इसलिए दो हजार रूपये महीने का पहला क़िस्त आज ही दे दे।
यह ऑडियो गोपालगंज में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। व्हात्सप्प और फेसबुक पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।
इस मामले में जब जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल से बात की गयी तो उन्होंने इसे बदनाम करने की साजिश बताया। प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि उनके द्वारा किसी ठेकेदार से कोई बात नहीं की गयी है। वे अभी तक ऐसे किसी ऑडियो को नहीं सुने है। जिसमे उनके द्वारा पैसे की मांग करने का दावा किया जा रहा है। प्रमोद कुमार पटेल ने कहा की वह टैक्सी स्टैंड अवैध तरीके से संचालित होता है। जिसको लेकर वे डीडीसी से लेकर सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियो से शिकायत कर चुके है। इसी लिए उन्हें बदनाम करने के लिए यह फर्जी ऑडियो वायरल किया जा रहा है। वे मांग करते है की इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की जाए। ताकि सही बात सामने आ सके।