गोपालगंज: पुलिस द्वारा शराब जांच से भाग रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज से उतर प्रदेश जाने वाली मुख्य सड़क एनएच-27 पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई।
बताया जाता है की थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी कपिल महतो के 42 वर्षीय पुत्र रामजीवन महतो अपने छोटे भाई सतेंद्र महतो को विदेश भेजने के लिए गोरखपुर हवाई अड्डा पर मंगलवार को पहुचाने गया था। जहां भाई को हवाई अड्डे के अंदर प्रवेश के बाद गोरखपुर से मिश्रा बंधु बस पकड़कर उनके साथ में गए गांव के ही जय प्रकाश महतो के साथ घर लौट रहा था। लगभग 9 बजे रात में बस को पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर चेक करने के लिए रोका तथा शराब के नशे में दस लोगों को बस से नीचे उतार लिया। नीचे उतरने के बाद पुलिस प्रशासन से बचने के लिए रामजीवन भागा भागने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रामजीवन बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। मौके से ही वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कर वाहन लेकर फरार हो गया। आनन फानन में पुलिस ने कुचायकोट पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिंता जनक स्थिति होने पर चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना पर काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीण ने स्वजनों को सांत्वना दे रहे रहे थे।