गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया शुरुआत
गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम में नगर जदयू द्वारा राष्ट्रीय एकता और नशा छोड़ो-खेल से नाता जोड़ो के उद्देश्य से सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी व जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सराहना की। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेला गया जिसमें पहला मैच गोपालगंज व जादोपुर तथा दूसरा मैच थावे व मांझा के बीच हुआ।
मौके पर फैज अहमद, राधेश्याम सहनी, डॉ एलोरा नन्दी, सहमत हुसैन, मो. जफर, मो. सैफुदीन, मो. तौहिद, साहेबजाद अली, अमरेंद्र कुमार बारी, मुकेश कुमार राम, बब्बन कुमार, मो. फारुक, आनंद बिहारी श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह, समीर आलम, प्रवेज आलम, रेयाजुल आदि मौजूद थे।