गोपालगंज के भगवान शहर से युवक का मिला शव, पुलिस ने कहा-मृतक मानसिक रूप से था बीमार
गोपालगंज में सिधवलिया थाना के बघवार गांव के पास से आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परसौनी गांव के महादेव सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सिधवलिया के थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था। वह अक्सर अपने घर से दो-चार दिनों तक घूमने के लिए निकल जाता था। इस बार घर से जाने के दौरान शहर में पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मृतक युवक की पहचान उपेंद्र सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया।
उधर, युवक के शव मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की बातें कही जा रही थी। वही उपेंद्र सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम था। पीड़ित परिजन सदमे में थे। वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने की बात कही है।