माँ ने अशिक के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की कर दी हत्या
एक औरत अपने आशिक के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थिति में थी. तभी उसकी आठ साल की बच्ची उन्हें इस स्थिति में देख लिया. औरत के मन में डर कर गया कि उसकी बेटी यह सारी घटना उसके पति को बता देगी.
उसका डर इतना ज्यादा था कि उसने अपने अशिक के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. आपकों बता दें की कंचन पार्क में 13 मार्च को आठ वर्षीय बच्ची का बोरे में शव मिला था. उसकी पहचान इकरा पुत्री यासीन के रूप में की गई. पिता यासीन ने 12 मार्च को इकरा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. मगर चिकित्सकीय परीक्षण यह साफ हो गया था कि बच्ची के साथ बलात्कार नही हुआ है.