मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 5 लोगों के अलावा कोई नहीं कर सकेगा लालबत्ती का इस्तेमाल
केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के लिए आज एक अहम फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों की गाडियों पर लगी लाल बत्ती पर रोक लगा दी है। यह फैसला इसी वर्ष अगले माह 1 मई मजदूर दिवस पर लागू होगा। यह रोक केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों पर लागू होगा। काफी वक्त से सड़क परिवहन मंत्रालय में इसपर काम चल रहा था। अभी यह साफ नहीं है कि क्या राज्य सरकारों पर भी यह फैसला लागू होगा कि नहीं।
इससे पहले, पीएमओ ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक भी बुलाई थी। यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय में लगभग डेढ़ साल से लंबित था। इस दौरान पीएमओ ने पूरे मामले पर कैबिनेट सेक्रेटरी सहित कई बड़े अधिकारियों से चर्चा की थी। रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने लाल बत्ती वाली गाड़ियों के इस्तेमाल के मुद्दे पर कई सीनियर मंत्रियों से चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने पीएमओ को कई विकल्प दिए थे। इन तीन विकल्पों में एक यह है कि लाल बत्तियों वाली गाड़ी का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद किया जाए। दूसरा विकल्प यह है कि संवैधानिक पदों पर बैठे 5 लोगों को ही इसके इस्तेमाल का अधिकार हो। इन 5 में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा स्पीकर शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए लाल बत्ती सिस्टम पर रोक लगा दी है। जिसे लागू हुए करीब एक महीना हो गया है।