शिमला में बड़ा हादसाः नदी में गिरी बस, 44 लोगों की मौत
हिमाचल के चौपाल क्षेत्र के गुम्मा में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां एक प्राइवेट बस के टौंस नदी में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ है।पहाड़ी इलाकों के टेढ़े मेढे रास्ते अक्सर बड़े हादसों का कारण बनते हैं। एेसा ही दुखद हादसा आज सुबह हिमाचल प्रदेश में हुआ। यहां पर चौपाल क्षेत्र के गुम्मा में एक प्राइवेट बस टौंस नदी में गिर गई। जिससे 44 लोगों की मौके पर मौत हो गई और बहुत से लोग अभी लापता हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 11 बजे हुआ।
प्राप्त जावकारी के अनुसार बस में 55 से ज्यादा लोग लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार यह प्राइवेट बस उत्तराखंड के विकासनगर से त्यूणी के लिए रवाना हुई थी।
सुबह करीब 11 बजे अचानक गुम्मा के पास बस बेकाबू होकर टौंस नदी में जा गिरी। हादसे का पता सबसे पहले स्थानीय लोगों को चला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ है। बस में सवार ज्यादातर लोग हिमाचल के त्यूणी इलाके और विकासनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।