देश

12.67 रु. लीटर पेट्रोल खरीद रहा भारत, तेल सस्ता होने का लाभ जनता को नहीं

कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर भारतीय बास्केट में इसकी कीमत एक लीटर मिनरल वाटर से भी नीचे आ सकता था, लेकिन सरकार के उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी के कारण इसका फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गत सप्ताहांत भारतीय बास्केट में कच्चा तेल 2001.28 (30.02 डॉलर प्रति बैरल) रुपये प्रति बैरल पर आ गया। एक बैरल 158 लीटर होता है। अगर लीटर के संदर्भ में इसकी गणना की जाये तो यह 12.67 रुपये प्रति लीटर का पड़ेगा, जो एक लीटर पानी के मूल्य 15 रुपये से भी कम है। लेकिन, सरकार के नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में सात बार बढ़ोतरी करने से दिल्ली में पेट्रोल 59.35 रुपये और डीजल 45.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

बार-बार बढ़ रहा उत्पाद शुल्क
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ उठाते हुए राजस्व घाटा कम करने के लिए सरकार ने गत 07 नवंबर से अब तक तीन बार पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है। 07 नवंबर को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1.60 रुपये तथा डीजल पर 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था, जबकि 16 दिसंबर को इनमें क्रमश: 30 पैसे तथा 1.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी। सरकार ने इससे पहले नवंबर 2014 से जनवरी 2015 के बीच भी चार बार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 7.75 रुपये तथा डीजल पर 6.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था। इस प्रकार मोदी सरकार के सता में आने के बाद से सात बार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 11.02 रुपये तथा डीजल पर 9.97 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है।

तेल सस्ता होने का लाभ जनता को नहीं
सरकार के उत्पाद शुल्क बढ़ाने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी भारी गिरावट का पूरा लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका है। जून, 2014 में 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका कच्चा तेल अब 30.02 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तक उतर चुका है, जो लगभग 11 साल का निचला स्तर है। फिर भी उपभोक्ता दुगुनी कीमत पर पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं।

टैक्स ही टैक्स
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के आंकड़ों के अनुसार, तेल कंपनियां रिफाइनरी से 22.46 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल खरीदती हैं और डीलरों को 25.50 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध कराती हैं। इस पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क 19.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का रिफाइनरी मूल्य 18.69 रुपये प्रति लीटर खरीदने के बाद डीलरों को 23.11 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाता है, जबकि इस पर विशिष्ट उत्पाद शुल्क 13.83 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!