गोपालगंज के जमुनहां में महावीरी अखाड़े का हुआ आयोजन, निकली कई मनमोहक झांकियां
गोपालगंज में पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां बाजार में बुधवार को महावीरी अखाड़े का आयोजन किया गया। जमुनहां के आस-पास का पूरा इलाका लाल व भगवा रंग से पटा हुआ था। महंथवा, महेशपुर, जमुनहां, भृंगीचक, सिधरिया सहित कई गांवों से राम-जानकी व महावीर जी की झांकियां निकाली गयीं। भृंगीचक व जमुनहां अखाड़े द्वारा निकाली गयी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
आस-पास के कई गांवों में घूमने के बाद रैली झांकियों के साथ मेले में पहुंची। प्रशासन की मौजूदगी में बाजार स्थित मध्य विद्यालय के पास सभी अखाड़ों का मिलान कराया गया। अखाड़ा मिलान के बाद देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम चला। लोगों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाया। मेले में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे। बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति व एएसआइ महावीर उरांव सहित कई पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
इधर, आयोजन समिति के सदस्यों में सुनील गुप्ता, राहुल केसरी, सनी मधेशिया, अजय साह, सचिन मधेशिया, रवींद्र मधेशिया,नन्हे मिश्र, पवन मिश्र, राकेश सिंह, विकास चौहान, मयंक जायसवाल, रजत गुप्ता, आदर्श जायसवाल आदि लोग भी विधि-व्यवस्था को लेकर सक्रिय भूमिका में रहे। प्रशासन व आयोजन समिति की देख रेख में मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।