गोपालगंज: शतप्रतिशत आवास स्वीकृत नहीं कराने पर पांच आवास सहायकों पर करवाई की अनुशंसा
गोपालगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर कुचायकोट प्रखण्ड के पांच आवास सहायकों को महंगा पड़ गया। कार्य मे कोताही बरते जाने और वित्तीय वर्ष 2019-20 के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्राप्त पंचायतवार लक्ष्य के अनुसार आवास सॉफ्ट पर आवास की स्वीकृति निर्धारित समय पर नहीं करवाए जाने को लेकर बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने पांच आवास सहायकों पर स्पष्टीकरण किया है। साथ ही उप विकास आयुक्त के द्वारा दिए गए अंतिम तिथि तक कार्य नहीं किए जाने को लेकर रामपुर खरेया, बलिवन सागर, सिसवा, सासामुसा और अहिरौली दुबौली पंचायत के आवास सहायक पर उप विकास आयुक्त को पत्र भेजकर करवाई की अनुशंसा किया है।
बीडीओ के इस करवाई से अन्य कर्मियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बीडीओ ने इस संबंध में आवास पर्यवेक्षक अमिताभ कुमार सिंह को 24 घंटा में स्पष्टीकरण का जबाब नहीं देने वाले कर्मी का फाइल तलब करने को कहा है।
बीडीओ ने इस संबंध में बताया कि वित्तीय वर्ष 2019- 20 में पंचायत रामपुर खारेया में 27 लक्ष्य दिया गया जिसमें अबतक 22 लाभुकों का चयन कर आवास स्वीकृत करवाया गया है। अभी भी पांच लाभुकों के चयन करने में आवास सहायक आनाकानी कर रहे है। वही बलिवन सागर पंचायत में 17 लक्ष्य में 15 स्वीकृत है 2 अभी भी बाकी है। उसी तरह सिसवा, सासामुसा और अहिरौली दुबौली में एक एक लाभुकों का चयन करने में शेष है। जिसको लेकर ग्रामीण आवास सहायकों द्वारा लापरवाही की जा रही है। इसके लिए उप विकास आयुक्त ने अक्टूबर तक तिथि निर्धारित किया था। तिथि निर्धारण के बाद भी आवास सॉफ्ट पर आवासों की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र नहीं लिया गया। इसको लेकर पांच लापरवाह आवास कर्मी पर कारवाई के लिए उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा गया है।