29 मार्च को महबूबा ले सकती हैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है और महबूबा मुफ्ती अब जम्मू कश्मीर की नई मुख्यमंत्री बनेगी। सूत्रों के अनुसार महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में 29 मार्च को जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन हो सकता है। महबूबा मुफ्ती पीडीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं हैं। महबूबा मुफ़्ती जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।
PDP विधायक दल की बैठक श्रीनगर में हुई जहां पर इस बात का फैसला लिया गया और महबूबा विधायक दल की नेता चुनी गई। महबूबा मुफ्ती आज जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी, बीजेपी के सतपाल शर्मा को भी राज्यपाल ने मिलने के लिए बुलाया है।
PDP विधायक दल की बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती कल अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर भी गईं और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़ा। BJP महासचिव राम माधव और पीएमओ में राज्यमंत्री जीतेन्द्र सिंह आज जम्मू में BJP विधायकों के साथ मुलाकात करेंगे। इसी साल 7 जनवरी को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ है। मुफ्ती सईद महबूबा मुफ्ती के पिता थे।