दुनिया के 50 महान नेताओं में केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी लिस्ट से बाहर
‘फॉर्च्यून’ मग्जीन ने पूरी दुनिया के 50 ‘ग्रेटेस्ट लीडर्स’ यानी महान नेताओं की सूची जारी कर दी है। ‘फॉर्च्यून’ की इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थान बनाया है। केजरीवाल को महान नेताओं की इस लिस्ट में 42वें स्थान पर जगह दी गई है। पिछले साल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर जगह बनाने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी को इस साल इस लिस्ट में जगह नही मिली हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमजॉन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस हैं। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह दी गई है। म्यांमार में सैन्य शासन खत्म करके 50 साल में पहली बार असैनिक राष्ट्रपति के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली आंग सान सू ची को तीसरा स्थान मिला है।
दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम की सफलता के चलते महान नेताओं की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल को जगह दी गई। फॉर्च्यून की वेबसाइट पर केजरीवाल की गले में मफलर लपेटे तस्वीर छापी गई है। वेबसाइट पर केजरीवाल की तस्वीर के साथ लिखा है कि जब उन्होंने ऑड-ईवन का फॉर्मूला दिया था, तब कईयों को उनके इस योजना के कामयाब होने पर संदेह था।
हालांकि उन्होंने इस चुनौती न केवल कबूल किया बल्कि इसे कामयाबी से लागू किया। उनकी इस योजना के चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण में 13 फीसदी की कमी आई थी।