टीचर्स ने पिता को पीटा,बच्ची ने दी जान
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। माता-पिता अपनी बेटी की स्कूल फीस चुकाने में असमर्थ थे। फीस नहीं चुकाने पर कुछ शिक्षिकाओं ने लडकी के पिता की पिटाई कर दी। इससे आहत होकर नौंवी कक्षा की छात्रा प्रियांशी ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्य समेत छह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, तीन शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से इटावा निवासी रतन सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी प्रियांशी डीएस पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। आर्थिक स्थिति के चलते पिता अपनी बेटी की फीस जमा नहीं करा पा रहे थे। इसके बाद छात्रा को स्कूल से निकाल दिया गया और प्रियांशी दूसरे स्कूल में पढाई करने लगी। बुधवार दोपहर बकाया फीस मांगने के लिए स्कूल की एक दर्जन से अधिक शिक्षिकाएं प्रियांशी के घर पहुंची और उसके पिता के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद 100 नंबर पर कॉल कर छेडख़ानी का आरोप लगा दिया। पुलिस पिता को चौकी ले गई। उधर, इस घटना से आहत होकर छात्रा ने घर के अंदर खुदकुशी कर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक स्कूल ने तीन माह की फीस के रूप में 11 हजार रुपये बकाया दिखाए थे। फिलहाल, शिक्षा विभाग भी पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।