गोपालगंज में लायंस क्लब द्वारा विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
गोपालगंज शहर स्थित डीएवी बालिका हाई स्कूल के परिसर में शनिवरा को लायंस क्लब गोपालगंज के तत्वावधान में विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ‘शांति यात्रा’ के विषय पर छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता में डॉ. नंदी ग्रेस स्कूल, न्यूटन पब्लिक स्कूल, बिहार ब्राइट कॅरियर स्कूल व डीएवी बालिका हाई स्कूल के 70 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने उक्त विषय पर काफी मनमोहक कलाकृतियों को कागज पर चित्रकला के रूप में उकेर कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अपने पेंटिंग से विश्व शांति के लिए तरह-तरह से संदेश भी दिए। बच्चों की कलाकारी देखकर सभी वाह-वाह कह उठे।
क्लब की अध्यक्षा लायन डॉ. एलोरा नंदी ने प्रतियोगिता का संचालन किया। वहीं सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बनाये गए सभी पोस्टर को डिस्ट्रिक्ट 322ई को भेजा जायेगा। जिसमें से दो पोस्टर विश्वस्तर पर भेजे जायेंगे। वहीं चयनित प्रतिभागियों को लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा अनुदान प्रदान किया जायेगा।
मौके पर क्लक के रीजन चेयरपर्सन डॉ. ओपी तिवारी, परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी, हेमंत पाठक, विजय आर्य, डॉ. आशीष तिवारी, एनके पंकज, राजीव कुमार, लालबाबू पंडित, योगेन्द्र प्रसाद, बबीता श्रीवास्तव, जीवी अनुपम, नम्रता, ज्योतिस्वरूप वर्मा, जुबैर अहमद व पंडित उमाकांत शास्त्री आदि मौजूद थे।