गोपालगंज के पंचदेवरी पीएचसी में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामा को देख डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी फरार हो गये। मृतक महिला कटेया थाना क्षेत्र के जैसौली गांव निवासी राहुल गुप्ता की 25 वर्षीय पत्नी रंजू देवी थी।
परिजनों ने बताया कि मृतका अपनी मायके नटवां में रहती थी। शनिवार की सुबह में प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने कटेया थाना के पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजनों का कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अनू कुमारी ने सामान्य प्रसव कराया। मृतका को जुड़वा बच्चा था। एक बच्ची होने के बाद दूसरे बच्चे को प्रसव कराने के दौरान स्थिति बिगड़ गयी। जिसके बाद आनन-फानन में महिला को रेफर कर दिया गया। परिजन पास में ही एक निजी क्लिनिक में महिला को लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार की रात में दाह संस्कार कराने के बाद रविवार की सुबह में मृतका के मायके और ससुराल से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष परिजन पीएचसी में पहुंच गये। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने कहा कि कर्मियों के द्वारा जान बूझकर जच्चे-बच्चे की जान को खतरे में डाला गया।
वहीं सूचना पाकर पहुंचे पंचदेवरी पुलिस पिकेट प्रभारी संजीव कुमार व मुखिया पति संतोष साह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों की ओर से इस मामले में स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही गयी। वहीं इस संबंध में पंचदेवरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि मरीज की मौत पीएचसी में नहीं हुआ अगर परिजन कुछ आरोप लगा रहे हैं, तो पूरे मामले की जांच होगी।