गोपालगंज में शौचालय योजना की राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के देवकुली गांव में लोहिया संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय योजना की राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज लोगों ने मंगलवार को गांव में ही उग्र प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कर्ज व सूद पर पैसा लेकर शौचालय का निर्माण कराने के बाद भी उन्हें प्रोत्साहन राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बावजूद शौचालय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि दीपावली व छठ के पहले उनके बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि नहीं ट्रांसफर की गई तो वे महम्मदपुर-मलमलिया एनएच 101 जाम करेंगे।
विरोध- प्रदर्शन करने वालों में विनय सिंह, अभिनव कुमार, मनोरमा देवी, शुभासन देवी, किरण देवी, नीरज कुमार, जनक महतो, बैजनाथ महतो, मुसाफिर महतो, शिवलाल महतो, शिवकुमारी देवी, मुनिया देवी, घनश्याम सिंह, बच्चा सिंह सहित कई लोग शामिल थे।