गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिन दहाड़े युवक को गोलीयो से भुनकर कर दी हत्या, फैली सनसनी
गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो ने दिन दहाड़े युवक को गोलीयो से भुनकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। घटना मीरगंज के खरगी मोड़ के समीप का है। जहा यह वारदात हुई है। घटना के दौरान लोगो में भगदड़ मच गयी और अपराधियो के खौफ से लोग इधर उधर भागने लगे। मृतक का नाम अनूप रंजन उर्फ़ मिलन पाण्डेय है। वह छपरा के मशरख थाना क्षेत्र के सेरुकाहा गाँव का रहने वाला था।
बताया जाता है कि अनूप रंजन आज सुबह अपने मामा के घर मीरगंज के खरगी गावं आया था। अपने मामा के घर से खाना खा कर आल्टो कार से मीरगंज जा रहा था। तभी खरगी मोड़ के समीप अपाची बाईक पर सवार दो अपराधियो ने ओवरटेक कर उसकी आल्टो कार को रोका और अनूप रंजन के सिर में पिस्तौल सटा कर गोलिओ से भुन दिया। गोली लगने से उसकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम हथियार लहराते हुए सिवान की तरफ भाग गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गयी है कि हत्या की वजह क्या है। बहरहाल इस ह्त्या की वजह से पुरे इलाके में भय का महौल है।