गोपालगंज के कटेया में बस और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के मोड़ के समीप गुरुवार के दिन बस और बाइक की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही डॉक्टरों ने दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह भीटीएल कंपनी के जेई व कुचायकोट निवासी गोविंद कुमार गुप्ता अपने भाई मिथुन कुमार गुप्ता के साथ अपनी बाइक से कटेया क्षेत्र में विभागीय कार्य से जा रहे थे। वे अभी धरहरा गांव की मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आ रही गंगासागर बस ने बाइक में धक्का मार दी। जिससे जेई एवं उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल कटेया भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने जेई एवं उनके भाई का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।