गोपालगंज

गोपालगंज में बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर किया धुनाई

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी कुर्मी टोला गांव से बाइक चोरी कर भाग रहे एक युवक ने जब बाइक को पेट्रोल के लिए बलथरी पेट्रोल पंप पर लगाया तो ग्रामीणों ने बाइक को पहचानते हुए बाइक चोर को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। बाद में जानकारी लगने पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने बाइक चोर से पूछताछ की। पकड़े गए बाइक चोर ने इस क्षेत्र से कई बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस बाइक चोर के साथ स्थानीय कुछ लोगों के भी जुड़े होने की जानकारी हाथ लगी है। पुलिस पकड़े गए बाइक चोर के निशानदेही पर कुछ और जगह छापामारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बलथरी कुर्मी टोला गांव निवासी गुड्डू यादव की बाइक चोरी हो गई ।बाइक चुराकर भाग रहे युवक ने बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद युवकों ने गुड्डू यादव की बाइक पहचान ली और बाइक चोरी कर ले जा रहे युवक को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी। इस बीच किसी ने इस घटना की जानकारी कुचायकोट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक चोर को अपने कब्जे में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की । पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मंटू उपाध्याय बताया ।उसने बताया कि वह थावे थाना क्षेत्र के उदंत राय बांद्रा गांव का निवासी है ।पुलिस से नाम और पता के सत्यता की पुष्टि में जुटी है।पूछताछ में युवक ने इस क्षेत्र से कई बाइक चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की ।हालांकि अभी किसी और बाइक की बरामदगी पुलिस ने नहीं किया है ।पकड़े गए युवक ने इस नेटवर्क में कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों के भी शामिल होने की बात बताई है। जिसकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है ।पकड़े गए युवक के निशानदेही पर पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की पर किसी और की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!