गोपालगंज के पंचदेवरी में साइबर अपराधियों ने एक उपभोक्ता के खाते से उड़ाया 50 हजार रुपये
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में साइबर अपराधियों ने एक उपभोक्ता के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिये हैं। इस मामले में उपभोक्ता द्वारा शाखा प्रबंधक पर भी संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
बताया जाता है की थाना क्षेत्र के रूपीबगही निवासी सुनील कुमार सिंह भोरे यूनियन बैंक के उपभोक्ता हैं। गत 17 सितंबर को उन्होंने पंचदेवरी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 15 हजार रुपये की निकासी की। उसके दो दिन बाद उनके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये। मैसेज नहीं आने के कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो सकी। अगले दिन फिर उनके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। इस दिन मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्होंने बैंक पहुंचकर जब स्टेटमेंट निकलवाया तो उनके खाते से 50 हजार रुपये गायब थे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधक पर खाते से रुपये निकलने से पूर्व एटीएम कार्ड का पिन पूछने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।