गोपालगंज में बेटे का इलाज करा घर लौट रही महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कटेया- सेमरा मुख्य मार्ग पर रविवार के दिन बैसिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बेटे का इलाज करा घर वापस आ रही महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के वैदवली गांव निवासी अमोद पांडेय की पत्नी सविता देवी अपने 4 वर्षीय पुत्र राज का इलाज कराने कटेया आई हुई थी। बेटे का इलाज करा घर वापस लौटने के क्रम में बैसिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ईट लदे ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बेटा राज माँ से कुछ दूरी पर था, जिससे उसकी जान बच गई। सविता देवी की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। सविता देवी को तीन पुत्रियां और एक पुत्र राज हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने के साथ हीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।