गोपालगंज सदर अस्पताल में भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
गोपालगंज में भी पूरे देश की तरह भाजयुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा जहा पीएम मोदी का जन्मदिन जोश के साथ मनाया जा रहा है। भाजपा इसे सेवा दिवस सप्ताह के रूप में सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर गोपालगंज सदर अस्पताल में भाजयुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 50 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बिहार के प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने किया।
प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने कहा की रक्तदान शिविर का आयोजन भाजयुमो कार्यकर्ताओ के द्वारा पूरे बिहार में किया जा रहा है। वही पीएम के जन्मदिन को सेवा दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जो भी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में भाग ले रहा है और रक्तदान कर रहा है उसे पौधा देकर सम्मानित किया जा रहा है। वही भाजयुमो नेता रितेश सिंह ने कहा की इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग ले रहे है। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लोगो में उत्साह है। लोग बढ़चढ़ कर इस शिविर में भाग ले रहे है और रक्तदान कर रहे है।
इस मौके पर भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय , जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे।