गोपालगंज: प्रभारी सचिव ने बाढ़ प्रभावित इलाको के बीडीओ व सीओ के साथ किया बैठक, दिए निर्देश
गोपालगंज के प्रभारी सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने आज दिनांक 30 जून को जिला सभागार में बाढ़ प्रभावित बीडीओ व सीओ सहित जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये. बैठक के दौरान उन्होंने बाढ प्रभावित इलाको में बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा . आपदा से निपटने के लिए सैंड बैग के भण्डारण, नाव, रहत सामग्री, शरण स्थली की जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लिए . जिसमे डीएम ने बताया की इन सभी की तैयारी पूर्व से पूरा कर लिया गया है .सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है की शरणस्थली पर महिलाओ व बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था किया जाए तथा सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्धता रहनी चाहिए .
सचिव के द्वारा राजस्व विभाग की भी समीक्षा की गयी जिसमे ऑनलाइन डाटा एंट्री में हुए त्रुटि को 5 जुलाई से पहले निपटाने के कड़े आदेश दिए गये है जबकि पूर्व से हुए डाटा एंट्री में बनी अशुद्धियों को भी जल्द से जल्द सुधार करने के आदेश दिए गये . बसेरा व दखल दहानी अभियान व भू अर्जन के कार्यो में भी तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गये . सात निश्चय योजना में मानक के अनुरूप कार्य करने को कहा गया . सचिव ने कहा की योजना के क्रियान्यवन में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. गोपालगंज जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे हर हाल में पूरा करना है .साथ ही पहले से बने शौचालय के भुगतान में तेजी लाया जाए जिससे लोगो के व्यवहार में परिवर्तन हो और लोगो खुले में शौच से मुक्त होने के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आये.
बैठक में प्रभारी सचिव ब्रजेश मल्होत्रा के साथ डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी रशीद जमां, डीडीसी, एडीएम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी,डीसीएलआर, सीएस सहित कई प्रखंडो के बीडीओ व सीओ मौजूद थे .