गोपालगंज के उचकागांव में पोषण मेले का किया गया आयोजन, समाज कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन हथुआ विधायक सह सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के पोषण में किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं से भी शिकायत मिलती है तो संबंधित प्राधिकारी पर कार्यवाइ तय है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी का संचालन वैसे बच्चों के लिए करती है जो कुपोषित हैं। इन कुपोषित बच्चों के पोषाहार में यदि किसी तरह की गड़बड़ी किसी भी सेविका के द्वारा की जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सेविका को चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग से जुड़े वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित कई योजनाओं पर खुलकर चर्चा किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को आमजन का सहयोग कर सही स्थान पर पहुंचाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने बाल विकास परियोजना तथा स्वास्थ विभाग के द्वारा बनाए स्टॉल पर जाकर अन्नप्राशन योजना, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई योजना, तथा स्वास्थ्य बिभाग की महत्वाकांक्षी बंध्याकरण तथा परिवार नियोजन योजना की का निरीक्षण किया।
पोषण मेले को स्थानीय प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सेविकायें इमानदारी पूर्वक बच्चों की सेवा करें। दूसरे की बच्चों की सेवा से अपने बच्चे भी स्वस्थ रहते हैं और खुशहाल रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी महिला पर शिक्षिकाओं को के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने संबंधित पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा गड़बड़ी पाए जाने पर वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें। कुपोषित बच्चों के पोषाहार में गड़बड़ी ना हो।
मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संदीप सौरभ, सीओ राम बचन राम, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, उपप्रमुख काली रावत, मुखिया सह संघ अध्यक्ष अच्छे लाल यादव, मोहन लाल प्रसाद, संतोष कुमार राजा, रहमत अली, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश्वर बैठा प्रमोद कुमार मांझी , अरबिन्द यादव, मुखिया रहमत अली, बबलू मिश्रा, डब्ल्यू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमोद राय, वरीय बीआरपी अरविंद तिवारी ,वशिष्ठ प्रसाद ,गोरख यादव , बसीर अहमद, आदि लोग मौजूद थे।