गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में गांधीजी की काली सूची तैयार करने के लिए आज मतदान सम्पन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के सभी पंचायत भवनों पर आज गांधीजी की काली सूची तैयार करने के लिए मतदान का आयोजन किया गया। यह आयोजन महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के अवसर पर जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर के निर्देश किया जा रहा है।
प्रखंड के सभी पंचायत भवनों पर गांधी जी की काली सूची तैयार करने के लिए मतदान कराया गया। मतदान में खालगांव, सेमरिया, भगवानपुर, महुअवाँ, मझवलीया, कोइसा भटवा सहीत सभी नव पंचायतो के पंचायत भवन पर वार्ड सदस्य, मुखिया, सभी जनप्रतीनिधी, सरकारी कर्मचारी विद्यालय के प्रधान, विद्यालय में पढने वाले छात्रों के अभिभावक सहीत आम ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। मतदताओ नें काली सूची के नाम से तैयार किए गए मतपत्र में बिना अपना नाम पता डाले मतपत्र के सबसे ऊपर अपने प्रखंड और पंचायत का नाम दर्ज कर उसके बाद मतपत्र में दिए गए जगहों पर तस्करों एवं सप्लायरों, शराब बेचने वाले विक्रेता धंधेबाजो, शराब धंधेबाजी को सह देने वाले सरकारी कर्मियों और पियक्कड़ों का नाम, उनके पिता का नाम और गांव का नाम आदि पता लिखकर मत पेटी में डाला गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभुति ने बताया की मतपत्र में दर्ज नामों की जांच करने के बाद पंचायत भवनों पर 2 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण शराब बंदी लागू करने के उद्देश्य से शराब के धंधे में शामिल लोगों के नाम पता सहित गांधी जी की काली सूची तैयार कराई जाएगी।