गोपालगंज में साइकिल चोरी के आरोप में युवक को बिजली पोल में बांधकर पीटा, फिर नहर में फेका
गोपालगंज में हथुआ थाने के बड़की बगही गांव में साइकिल चोरी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर पिटाई कर दी। आरोपित युवक अपनी जान की गुहार लगाते रहा, लेकिन भीड़ उसकी पिटाई करती रही। इसके बाद भीड़ ने उसे पुल से नहर में फेंक दिया। किसी तरह से अधमरा युवक अपनी जान बचा कर नहर से बाहर निकला, तो फिर भीड़ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और हथुआ टैक्सी स्टैंड के समीप एक बिजली के पोल में बांध कर पिटाई करने लगी। सूचना पर पहुंची हथुआ पुलिस भीड़ से युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी।
आरोपित युवक उचकागांव थाने के साखे गांव का राहुल कुमार बताया गया है। उसने बताया कि मीरगंज में मजदूरी करता है। बारिश के कारण काम बंद था। घर में खाने के लिए अनाज नहीं था। इस पर बगही गांव में पहली बार साइकिल चोरी करने गया था। उसने बताया कि घर में तीन सदस्यों में एक मात्र वही कमाऊ सदस्य है। घर का चूल्हा उसी की मजदूरी के बदौलत जलता है। हालांकि, इस मामले में किसी ने थाने आवेदन देकर शिकायत दर्ज नहीं करायी है।