गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधी ने दिनदहाड़े छड गिट्टी व्यवसायी को मारी गोली, हथियार लहराते हुए फरार
गोपालगंज में 40 वर्षीय छड गिट्टी व्यवसायी को आज सोमवार को दिनदहाड़े गोली मार दिया गया. वही गोली मारने के बाद बेख़ौफ़ अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना मीरगंज के हथुआ मोड़ स्थित हीरा पैलेस के पास की है. घटना की वजह रंगदारी नहीं देना बताया जा रहा है. हांलाकि पीड़ित व्यवसायी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. पीड़ित व्यवसायी का नाम विनोद कुमार है. उनका मीरगंज के हथुआ मोड़ स्थित हीरा पैलेस के समीप छड और गिट्टी का दुकान है.
बताया जाता है वे आज दिन में जैसे ही अपनी दूकान खोलने के लिए पहुचे वैसे ही दो बाइक सवार अपराधियो ने उनके ऊपर पीछे से फायरिंग कर दी और फायरिंग करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली बारी के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. स्थानीय लोगो की मदद से पीड़ित को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहा से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित व्यवसायी दहशत में है. उसने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा की उससे कुछ दिनों पूर्व फोन पर उनसे 5 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मांगने की शिकायत पीड़ित मीरगंज थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियो को भी किया था. बावजूद इसके यह वारदात हुई है.
वही पीड़ित का इलाज कर रहे चिकिस्तक डॉ फिरोज आलम के मुताबिक गोली पीड़ित के पीठ से होते हुए उसके गर्दन में फंसी है. स्थित खतरे से बाहर है. लेकिन कुछ नहीं कहा जा सकता है. पीड़ित को गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
वही इस घटना के बाद मौके पर भारिस संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.