गोपालगंज

गोपालगंज: कुचायकोट के करमैनी गांजी गांव के पास बन्द हो रहे ढाला के खिलाफ लोगो ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज में कुचायकोट प्रखण्ड के करमैनी गांजी गांव के पास बन्द हो रहे ढाला के खिलाफ लोगो ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या ग्रमीणों द्वारा 12 नम्बर ढाला पर एकत्रित होकर अपनी नाराजगी जाहिर की। मौके पर पहुंचे बनारस रेल मण्डल के अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े रहे।

दरअसल बनारस रेल मंड़ल के करमैनी गाँव के पास स्थित 12 नम्बर रेल ढाला को बंद करने के लिए निर्णय लिया गया है। लेकिन इस निर्णय को ग्रामीणों द्वारा विरोध की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि 12 नम्बर ढ़ाला से 50 गांवों के लोग कुचायकोट बाजार, कुचायकोट प्रखण्ड, कुचायकोट थाना तथा एनएच-27  होते हुए गोपालगंज एवं उत्तर प्रदेश के तरफ आते जाते है। 16 नम्बर ढ़ाला बन्द होने के कारण जलालपुर बाजार और गॉव के लोग भी 12 नं ० ढ़ाला से ही आते जाते है। जब कि 13 नम्बर ढ़ाला का रास्ता सिर्फ एक गाँव को जोड़ता है । ढ़ाला से रास्ता कि आखरी दुरी लगभग 200 मीटर ही है । उसके बाद रास्ता बन्द है । 12 नम्बर ढ़ाला से गिट्टी, बालू का ट्रक तथा आवश्यकता का अन्य समान भी आता जाता है । 12 नम्बर ढ़ाला के चारो तरफ काफी जगह भी है। बड़ी-बड़ी गाड़िया भी आती जाती है। साथ ही इस ढाला को बंद हो जाने के कारण 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चो की होगी। 12 नबर ढ़ाला को चालू रखने से आम जतना को काफी सुविधा मिलेगा। बावजूद इस ढाला को बंद किया जा रहा हैं जिसे हम होने नही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!