गोपालगंज उत्पाद पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट से 1580 बोतल शराब लदी पिकअप किया जब्त
गोपालगंज उत्पाद पुलिस ने एनएच 28 के बलथरी चेकपोस्ट के समीप से 1580 बोतल शराब के साथ एक पिकअप वाहन जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को चकमा देकर चालक फरार हो गया।
उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चेकपोस्ट के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान यूपी के तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर रोककर जांच की गई तो उसमें से 110 कार्टन शराब बरामद की गई। पुलिस पिकअप वाहन की जांच ही कर रही थी कि चालक वहां से फरार हो गया। शराब मिलने के बाद वाहन को जब्त कर लिया। उत्पाद अधिकारियों ने बताया कि मामले में वाहन मालिक व तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उधर, उत्पाद पुलिस की टीम ने भठवा मोड़ के समीप से 44 बोतल देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर उचकागांव थाने के परसौनी खास गांव का नरेश प्रसाद है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।