गोपालगंज

गोपालगंज सदर अस्पताल में छात्र राजद द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

गोपालगंज छात्र राजद द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। जहां छात्र राजद के कई छात्रों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर पी सी सिन्हा व कर्मी भी मौजूद थे। शिविर में सोनू कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, पुरूषोत्तम सिंह, ब्रजेश झा, अनिल राम, सोनाली, पुष्पा कुमारी, परवेज आलम, राजा ठाकुर ने रक्तदान किया।शिविर में अमित यादव, अभय सिंह, अशोक यादव, अंकुल पाठक, गुड्डू यादव, अमित कुमार सिंह, जय राम यादव, संदीप यादव, कुनाल यादव, जीतू यादव, आयुष यादव, दिलीप कुमार, अनमोल यादव ने रक्तदान किया।

मेडिकल ऑफिसर पी सी सिन्हा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान के समान है। इसमें रक्त देने वाले व लेने वाले दोनों लाभान्वित होते हैं। स्वस्थ पुरूष एक वर्ष में चार बार व महिला तीन बार रक्तदान कर सकती हैं। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकती है। इस तरह का आयोजन अन्य शिक्षण संस्थानों में भी होना चाहिए।

छात्र राजद जिलाध्यक्ष अमित यादव ने बताया की छात्र राजद सभी प्रखंडो में छात्र छत्राओं के समस्यायों के निराकरण के साथ साथ समाजसेवा का कार्य करने के लिए छात्रों को प्रेरित करेगा। साथ ही राजद के नीति सिद्धान्त एवं समजिक न्याय को गांव गांव पहुचाएगा। उन्होंने बताया की छात्र राजद के सदस्यता अभियान के तुरंत बाद जिले में वृक्षरोपण कार्यक्रम भी जल्द चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!