नीतीश कुमार ने पूरा किया बड़ा वादा, आज देंगे जनता को गोपालगंज-बेतिया सेतु का तोहफा !
उत्तर बिहार को एक के बाद कई पुलों का सौगात मिलता जा रहा है, इसी क्रम ममे गोपालगंज-बेतिया महासेतु का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है और आज इसपर गाड़ियाँ दौरने लगेंगी. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव इस पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद एक बड़ी सभा का भी आयोजन किया जायेंगा.
पुल के पास एक बड़ा सभा मंच बनाया जा रहा है, यह 50 फुट लंबा और चौड़ा बनवाया जा रहा है. आपको बता दे कि इस पुल के बनने से उत्तर बिहार के जिले सारण, सीवान, गोपालगंज के साथ यूपी के पूर्वांचल गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, भटनी आदि जिलों का संपर्क सीधे नेपाल से हो जाएगा.
इस पुल के द्वारा बेतिया होकर नेपाल तक जाना आसान हो जायेंगा. इस पुल का निर्माण पूरा होने में कुल सात वर्षों का समय लगा है. सीएम नीतीश कुमार की गोपालगंज जिले के लिए यह एक महतवपूर्ण घोषणा थी जिससे नीतीश ने जल्द पूरा किया है.
इस पुल का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने ही वर्ष 2009 में किया था. इस पुल के बन जाने से गोपालगंज जिले के लोगों को बेतिया जाना काफी आसान हो जाएगा। पहले डुमरिया घाट पुल होकर बेतिया जाने में 110 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, जिसको तय करने में दो घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी सिमट कर 35 किलोमीटर हो जाएगी.