गोपालगंज के पंचदेवरी में बीइओ ने किया आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण, पायी गई गड़बड़ी
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखण्ड में गुरुवार को स्थानीय बीइओ जानकी कुमारी ने विभागीय टीम के साथ प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दौरान विद्यालयों में मिली गड़बड़ी को लेकर सम्बंधित विद्यालयों के हेड मास्टर तथा शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगहा सह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 100 छात्रावास में पहुंचते ही विभाग की टीम ने छात्रों तथा शिक्षकों से पूछताछ शुरू कर दी उपस्थिति पंजी एमडीएम पंजी सहित अन्य कागजातों की सघन जांच की गई।
कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया इस विद्यालय में वार्डन तथा आदेशपाल काफी दिनों से गायब मिले इस पर बीईओ ने काफी नाराजगी जताई तथा और स्पष्टीकरण की मांग की गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही में शिक्षण व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश विभागीय टीम द्वारा दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बनेठा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में भी शिक्षा विभाग की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया जांच के क्रम में कई अनियमितताएं पाई गई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा जिन विद्यालयों में गड़बड़ी मिली है उन पर कार्रवाई तय है।