गोपालगंज के मीरगंज में अनियंत्रित ट्रक ने साईकल सवार वृद्ध व्यक्ति को रौंदा, मौके पर हुई मौत
गोपालगंज में साइकिल से बाजार जा रहे वृद्ध किसान की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। घटना मीरगंज के साहू जैन हाई स्कूल के समीप की है। 60 वर्षीय मृतक का नाम राजकिशोर सिंह है। वह मीरगंज के खरगी गाँव के रहने वाले थे। बताया जाता है की जहा यह दुर्घटना हुई है वहा एनएच 85 जर्जर हो गया है। जिसकी वजह से आये दिन यहाँ हादसे होते रहते है।
मृतक के परिजन संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को दिन में राजकिशोर सिंह अपने साइकिल से मीरगंज बाजार जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 85 पर मीरगंज के साहू जैन हाई स्कूल के समीप ट्रक के धक्के से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सुचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की।
मीरगंज थाना के एसआई विमल कुमार पासवान ने बताया की स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना दी थी। इसी सुचना पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक वे खेती के लिए बीज और दवाये लेने के लिए मीरगंज जा रहे थे। तभी सडक हादसे में उनकी मौत हो गयी।
इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। बता दे की जहा यह हादसा हुआ है। वहा एनएच 85 में बड़े बड़े गड्ढे हो गए। जिसकी वजह से यहाँ आये दिन हादसे होते रहते है।