गोपालगंज के निजी क्लिनिक में मरीज़ के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
गोपालगंज में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने निजी क्लिनिक में जहा जमकर हंगामा किया। वही हंगामा के दौरान परिजनों ने क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगो ने क्लिनिक में रखे कीमती सामान, टीवी, कुर्सी टेबल सबकुछ तोड़ दिया। घटना नगर थाना के कौशल्या चौक का है। घटना के बाद नगर थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस और सदर बीडीओ मौके पर कैंप कर रहे है।
बताया जाता है की थावे के विदेशी टोला के रहने वाले 24 वर्षीय दीपू कुमार को कल शहर के निजी क्लिनिक में अपेंडिक्स की दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। भर्ती करने के बाद चिकित्सक डॉ ए के शर्मा के द्वारा उसका ऑपरेशन करने की सलाह दी गयी। मृतक के भाई दिलीप कुमार के मुताबिक रात को उनके छोटे भाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद ही उनके भाई की मौत हो गयी। मृतक का एक साल पूर्व ही शादी हुआ था।
इस मौत के बाद आज शुक्रवार को परिजन आक्रोशित हो गये। वे क्लिनिक में पहुचकर जमकर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया। परिजन क्लिनिक में रखे टीवी, महंगे मशीन, सामान और टेबल कुर्सी सबकुछ तोड़फोड़ कर दिया। परिजनों को समझाने पहुचे नगर थाना पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में यहाँ नगर थाना पुलिस के अलावा कुचायकोट और अन्य थानों की पुलिस पहुचकर मामले को शांत कराया। सदर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर के आश्वासन के बाद परिजनों का हंगामा शांत हो गया है।
नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है की इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। जिसको लेकर उन्होंने तोड़फोड़ की है। नगर थानाधय्क्ष के मुताबिक उन्होंने चिकित्सक डॉ अरविन्द कुमार शर्मा से फोन पर बात किया था जिसमे डॉ ने बताया की ऑपरेशन के बाद सब कुछ नार्मल था। बाद में मरीज को हार्ट अटैक की शिकायत हुई है। जिसके बाद उसकी मौत हुई है।
.