गोपालगंज में पोखरा में अपने दो दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक की पानी में डूबने के कारण मौत
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव के समीप स्थित रौतनिया पोखरा में अपने दो दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक की पानी में डूबने के कारण मौत हो गयी। जबकि उसके दो दोस्त तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आये। बाहर आने के बाद दोनों युवकों ने घटना की जानकारी ग्रामीणों की दी। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसकी सूचना परिजनों ने भोरे प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही भोरे सीओ, बीडीओ और पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पोखरे से बाहर निकलवाने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चफवां उसरा टोला निवासी कमरूद्दीन अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी (29 वर्ष) अपने दोस्त मंसूर अंसारी और मथौली गांव निवासी गोविंद भगत के साथ रौतनिया पोखरा में शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे नहाने गया। इस दौरान तीनों ने आपस में तैर कर पोखर पार करने की शर्त लगायी। तीनों पोखर में उतर कर तैर कर पार करने लगे। जैसे ही कमरूद्दीन अंसारी अंसारी पोखर के बीच में पहुंचा कि पानी के तेज बहाव के कारण डूबने लगा। उसके साथ तैर रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये। बाहर निकल कर दोनों ने काफी शोर मचाया। देखते ही देखते बसदेवा, लच्छीचक और चफवां गांव के ग्रामीणों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा। स्थानीय गोताखारों की मदद से उसे निकालने की पूरी कोशिश की गयी। लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण उसे नहीं ढुंढ़ा नहीं जा सका।
मौके पर पर पहुंचे बीडीओ पन्ना लाल, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह सहित भोरे पुलिस मौके पर पहुंची। शव नहीं मिलने को लेकर बीडीओ ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और एनडीआरएफ की टीम को भेजने की मांग की ताकि उसके शव की तलाश की जा सके। देर शाम एनडीआरएफ की टीम अपने कमांडर केके अशोकन के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर शव की तलाश शुरू कर दी।
वहीं दूसरी तरफ कमरूद्दीन के मौत की खबर सूनकर उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। शनिवार को ही उसे कमाने के लिए लुधियाना जाना था। लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया।