गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने संसद में उठाई सबेया एयरपोर्ट को चालू करने की मांग
गोपालगंज में सालों से उपेक्षित पड़े सबेया एयरपोर्ट का मामला संसद में छायी रही। गोपालगंज के जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस एयरपोर्ट को चालू करने की दिशा में पहल करने की मांग की है। डॉ अलोक ने संसद के मॉनसून सत्र में उपेक्षित एयरपोर्ट को चालू कराने की मांग उठाते हुए कहा कि सबेया एयरपोर्ट ब्रिटिश काल के समय में बना था। भारत-चीन युद्ध में इस एयरपोर्ट का उपयोग हुआ था। उन्होने कहा कि सन् 1962 में भारत-चीन युद्ध में उपयोग हुआ गोपालगंज का सबेया एयरपोर्ट रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है तथा बहुत लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है। इस एयरपोर्ट की जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
गोपालगंज व आसपास के जिलों की जनता यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट चाहती है। यहां पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। संसद में इस मामले को उठाते हुए सांसद ने कहा कि गोपालगंज जिले से कुछ ही दूरी पर नेपाल का बार्डर है। ऐसे में सामरिक व रक्षा के दृष्टिकोण से भी यहां एक एयरपोर्ट तैयार किया जा सकता है। जिससे गोपालगंज जिले की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो मिलेगी ही इसके साथ ही यहां रोजगार उपलब्ध कराते हुए आर्थिक गतिविधियां बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री तथा नगर विमान मंत्री से संबंधित विभाग से विशेषज्ञों की एक टीम यहां भेज कर सबेया एयरपोर्ट के पुन: निर्माण करने की दिशा में पहल करने की मांग की। इसके पहले पूर्व सांसद जनक राम व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी सबेया एयरपोर्ट को चालू करने की मांग संसद में कर चुके हैं।
Hi nice post.
Hindi me job aur sarkari yojnao ke jankari ke LIYE mere website par jarur visit Karen.