गोपालगंज शहर में भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए शाहिद इमाम ने निःशुल्क प्याऊ का किया प्रबंध
गोपालगंज शहर में राहगीरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी के बावजूद नगर परिषद ने अभी तक सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ नहीं लगवाए हैं। ऐसी हालत में जरूरी कार्य से शहर आने वालों को खरीदकर पानी पीना मजबूरी है।
गौरतलब है कि शहर में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को मजबूरी में 20 रुपए प्रतिलीटर बिकने वाली पानी की बोतलों को खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। गंभीर बात यह है कि नगर परिषद अधिकारी शहर में पेयजल संकट को खत्म करने का दावा करते हैं, लेकिन बावजूद इसके नगर परिषद प्याऊ लगाए जाने की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। जिससे बाजार आने वाले लोगों को गर्मी के मौसम में पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। लेकिन नगर परिषद ने इस भीषण गर्मी के दौर में आम आदमी की फिक्र नहीं की है।
वहीं गोपालगंज शहर में भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हैलमेट मैन शाहिद इमाम ने आम जनता के किए निःशुल्क प्याऊ का प्रबंध किया है। हैलमेट मैन शाहिद इमाम ने राहगीरों को अपने हाथों से पानी पिलाकर इस कार्य का शुभारम्भ किया। हैलमेट मैन शाहिद इमाम ने कहा की जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है। निःशुल्क जल प्याऊ जातीय पाबंदियों और मज़हबी सीमाबंदियों से कहीं परे मानवीय अनुभूतियों से भरपूर प्रयास है। जिसका मक़सद हर प्यासे कंठ को निःशुल्क भरपूर जल उपलब्ध करवाना है। गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज़्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा की चैराहे पर निःशुल्क जल प्याऊ लग जाने से अब ज़रूरतमंदों को आसानी से स्वच्छ शीतल जल मिल सकेगा।
मौके पर मेघनाथ, मृगेंद्र, रवि शंकर, सर्वेश दुबे, सूरज, सतेन्द्र यादव, प्रेम कुमार, रमजान समेत भारी संख्या में युवक मौजूद थे।