गोपालगंज के बैकुंठपुर पुलिस टीम पर हमले के मामले में 164 लोगों पर प्राथमिकी हुआ दर्ज
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव के समीप जाम हटाने गई पुलिस टीम पर हुई हमले के मामले में शनिवार को बैकुंठपुर थाने में 14 नामजद एवं 150 अज्ञात सहित 164 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अधिकारी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि गुरुवार कि सुबह बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव के तपेश्वर प्रसाद यादव नामक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह में दिघवा गांव के समीप छपरा-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 जाम कर दिया था। पुलिस बल के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हो गए। उसके बाद लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटना के ठीक दो घंटे बाद दिघवा गांव के समीप ही बालू से लदी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सीमावर्ती सारण जिले के पन्नापुर थाने के भोरहां गांव के मंटू कुमार राम जख्मी हो गया था। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया था। वहां से चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। पटना में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से स्थानीय लोग अचानक आक्रोशित हो गए और गुरुवार की शाम दिघवा गढ़ के समीप छपरा-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 को जाम कर दिया। जाम हटाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित पुरुष व महिलाएं फूट पड़ी। इस दौरान बैकुंठपुर थाने में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर, चौकीदार, हवलदार, चालक सहित करीब दस पुलिसकर्मी घायल हो गए।