पटनाबिहार

आईपीएस शिवदीप लांडे ने दी अर्ज़ी, जाएंगे अपने गृह राज्य महाराष्ट्र

सूबे के युवा वर्ग में बेहद लोकप्रिय और मिडिया में दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे अब अपने गृह राज्य महाराष्ट्र जाने की तैयारी में है। दरअसल, वे महाराष्ट्र पुलिस में अपनी सेवा देना चाहते हैं। विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है साथ ही अब जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूबे में खाकी वर्दी में सबसे स्टाइलिश और युवा वर्ग के आइकॉन बन चुके है शिवदीप लांडे। “दबंग ‘सिंघम’ और चुलबुल पांडे इत्यादि नामो से अच्छे खासे प्रसिद्द एसपी लांडे अपने गृह राज्य महाराष्ट्र पुलिस में योगदान देना चाहते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर उन्हें महाराष्ट्र ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बाबत सूत्र बताते हैं कि शिवदीप लांडे ने अपने ट्रांसफर खातिर अर्जी दी है। लांडे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बेहद तेज़ तर्रार और अपराधियों के बीच खौफ का नाम मुम्बई अपराध शाखा या फिर महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते में अपना योगदान देना चाहते है।

महाराष्ट्र सरकार के जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे के दामाद आईपीएस शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में हुई थी। उन्होंने राजधानी पटना में अपने विशष अंदाज में काम किया और अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की। साथ ही नकली दवाईया और नकली खाद्य वस्तु निर्माताओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सख्त कार्रवाही की। इस कारण उन्हें सिंघम के नाम से भी बुलाया जाने लगा। सनद रहे की पटना से ट्रांसफर करने पर नाराज युवा वर्ग ने वर्तमान सरकार क खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें ट्रांसफर न किये जाने की गुहार लगाई थी। उन्होंने बतौर एसपी अररिया और पूर्णिया में भी अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाबी पाई थी। वही बतौर एसपी लांडे ने रोहतास में अवैध क्रशर माफिया के खिलाफ मुहिम चलाकर कर धंधे से जुड़ सफेदपोश अपराधियों और राजनितिक दलो से जुड़े दबंगो को घुटने के बल ला दिया था। साथ ही पुलिस और नेताओं के गठ जोड़ का भण्डाफोड़ कर पुलिस महकमे से लेकर सियासी दलो में खलबली मचा दी थी। वर्त्तमान में एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे अपराधियों में खौफ का नाम बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!