CBSE 12वीं रिजल्टः 97 फीसदी मार्क्स पा कर गया की शिवा बनीं ‘बिहार स्टेट टॉपर’
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों में पटना जोन के परीक्षार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नतीजों में बेटियों का जलवा रहा है. 97 प्रतिशत मार्क्स लाकर गया की शिवा बिहार टॉपर बनी हैं. शिवा गया के क्रेन मेमोरियल स्कूल की छात्रा हैं . झारखण्ड की मुस्कान खोवाल को जोन टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. वो 98.2 प्रतिशत मार्क्स लाकर जोन टॉपर बनी हैं.
पटना के रिजल्ट की बात करें तो 12 वीं के रिजल्ट में 74.60 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं. रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से अपना परचम लहराया है. बोर्ड के मुताबिक 81 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 70 फीसदी रहा है.
बीडी पब्लिक स्कूल के केशव को साइंस स्ट्रीम में 96.8 % अंक मिले हैंं. साइंस में ही संत माइकल के छात्र कृष्णा वत्स को 95.6 % अंक मिले हैं. पटना के इंटरनेशनल स्कूल के अभिनव भारद्वाज को 96 % अंक मिले हैं जबकि नोट्रेडम की आभा श्रीवास्तव को 92 % अंक मिले हैं. कॉमर्स में डीपीएस की आयुषी प्रताप को 95.8 प्रतिशत अंक मिले हैं.
परीक्षा के नतीजों की बात करें तो इस साल सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा में 80899 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पटना जोन से 52579 छात्र और 28320 छात्राएं परीक्षा में शामिल थे.
सीबीएसई के पटना जोन में बिहार और झारखंड के 633 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. 2016 में पटना जोन का रिजल्ट 74.90 फीसद रहा था.
Source : news18.com