गोपालगंज में बहू ने ससुर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के जलाली टोला में एक सरपंचपति पर बहू ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. महिला थाने की पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी. उसके पति मूक-बधिर हैं. शादी के छह माह बाद सरपंचपति ससुर शंभू पांडेय के दामाद की मौत हो गयी. इसको लेकर महिला पर सास-ससुर व ननद द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया. मंगलवार को पीड़िता अपनी बहन के घर से शाम में ससुराल आयी थी. इसी दौरान उसके कमरे में ससुर घुस गये और जोर-जबर्दस्ती करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गयी. पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में लेकर आयी. वहीं महिला थाने की पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है.